RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान की शिव विधानसभा सीट पर विरोध के स्वर नजर आने लगे हैं। शिव विधानसभा सीट से भाजपा ने स्वरूपसिंह खारा को प्रत्याशी घोषित किया है। स्वरूपसिंह खारा को टिकट दिए जाने से पिछले विधानसभा चुनाव में शिव प्रत्याशी रहे खंगार सिंह, शिव विधानसभा सीट के पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी ने विरोध दर्ज कराया।
रविंद्र सिंह भाटी को टिकट नहीं मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने शुक्रवार को बाड़मेर में विरोध प्रदर्शन किया। टायर जलाए और नारेबाजी की। समर्थकों ने युवा प्रत्याशी को दरकिनार करने की बात कही। भाटी ने हाल ही में भाजपा जॉइन की थी।
भाटी ने कहा कि मैंने पूरे प्रयास किए। टिकट के लिए कोशिश की, लेकिन प्रत्याशी नहीं बनाया गया। मैं अब दिल्ली में हूं, यहां से शिव आऊंगा। जनता के बीच में जाकर बात करूंगा। जो समर्थकों का निर्णय होगा, वही मेरा निर्णय होगा।