RASHTRADEEP NEWS

अरूणाचल प्रदेश में शहीद हुए बाड़मेर के नखतसिंह भाटी के सम्मान को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। जिसमें मांग की गई है कि हरसाणी गांव के सरकारी स्कूल और मुख्य चौराहे का नामकरण शहीद नखतसिंह के नाम पर किया जाएं।
बता दें कि हरसाणी गांव के तालाब की पाळ के किनारे स्थित श्मशान घाट में गुरुवार को हजारों नम आंखों के बीच हरसाणी गांव के शहीद नखतसिंह को अंतिम विदाई दी गई थी। शहीद को सात साल के बेटे ने दी मुखाग्नि।
पत्र में विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लिखा कि
“मेरे विधानसभा क्षेत्र के हरसाणी गांव के भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स में तैनात हवलदार नखतसिंह 27 अगस्त को अरूणाचल प्रदेश में शहीद हो गए थे। इनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार से कस्बा हरसाणी के मुख्य चौराहे और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसाणी का नामकरण इनके नाम पर करने की मांग करता हूं। ताकि इनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को जन्मों-जन्मों तक देशसेवा के लिए प्रेरित कर सकें। ”
अरुणाचल प्रदेश के बड़ारुपक में ऑपरेशन राईनों में 19 ग्रेनेडियर्स में एक्स हवलदार नखतसिंह 27 अगस्त को शहीद हो गए। उनकी पार्थिव देह दो दिन बाद विशेष विमान से गुरुवार सुबह बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंची थी। यहां जालीपा सैन्य कैंप में श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक गांव रवाना किया। बीच रास्ते में सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा थामे हुए जयकारे लगाकर पुष्प वर्षा से शहीद की शाहदत को सलाम किया। इसके बाद ढाणी से कुछ ही दूरी पर स्थित श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के सात साल के पुत्र शौर्यप्रताप ने मुखाग्रि दी। इस मौके पर विधायक रविंद्र सिंह सहित अनेक लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी थी।