RASHTRADEEP NEWS
रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। RBI को ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इस ई-मेल में मुंबई स्थित RBI ऑफिस को बम से उड़ाने की बात कही गई है। ईमेल रूससी भाषा में लिखा गया है। फिलहाल मामले को लेकर माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
19 नवंबर को RBI कस्टमर केयर नंबर पर मिली थी धमकीआरबीआई को ये धमकी एक महीने में दूसरी बार मिली है। इससे पहले 19 नवंबर को आरबीआई के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन आया था। इसमें भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस दौरान फोन करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। यही नहीं, धमकी देने वाले शख्स ने फोन रखने से पहले कहा था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार खराब हो चुकी है।