RASHTRADEEP NEWS – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा टाइमटेबल जारी कर दिया है। टाइमटेबल के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ 06 मार्च को शुरू होगी। टाइमटेबल के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ 06 मार्च को शुरू होगी. 10वी की परीक्षा एक अप्रैल 2025 को खत्म होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 05 अप्रैल को शुरू होगी। बता दें कि इस बार राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।