Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • RCA की कार्यकारिणी भंग, एडहॉक कमेटी का हुआ गठन…
Image

RCA की कार्यकारिणी भंग, एडहॉक कमेटी का हुआ गठन…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान सरकार ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हुई भारी अनियमिताओं के बाद मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। सहकारिता रजिस्ट्रार अर्चना सिंह ने गुरुवार देर रात मौजूदा कार्य करने के भंग करने के साथ ही एडहॉक कमेटी का गठन भी किया है।

जिसमें बीजेपी विधायक और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जयदीप बिहानी को संयोजक बनाया है। जबकि चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह, पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह, झुंझुनू जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिश्चंद्र सिंह, बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह और अलवर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन गोयल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करने के बाद अब चुनाव प्रक्रिया पर भी रोक लगाई है। ऐसे में अब RCA की पांच सदस्य एडहॉक कमेटी की देखरेख में लोकसभा चुनाव के बाद 3 महीना के भीतर ही RCA कार्यकारिणी के चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे। जिसमें अध्यक्ष समेत सभी 6 पदों पर प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *