Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • सेमीफाइनल में तो पहुंच गए, नंबर ’52’ की टेंशन से कैसे निपटेंगे रोहित-द्रविड़ ?
Image

सेमीफाइनल में तो पहुंच गए, नंबर ’52’ की टेंशन से कैसे निपटेंगे रोहित-द्रविड़ ?

सभी उम्मीदों को सही ठहराते हुए भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

टीम इंडिया ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे को बड़ी आसानी से हराते हुए दमदार अंदाज में सेमीफाइनल में कदम रखा है. अब खिताब बस दो कदम दूर रह गया है और जिस तरह मैच दर मैच भारतीय टीम में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, उसे देखते हुए टीम को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए एक चिंता बरकरार है- कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म.

विश्व कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थी, वो अभी तक टूर्नामेंट में सही साबित होती जा रही हैं. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के सभी पांचों में ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही. रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी टूर्नामेंट में एक बार भी तेज या बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सकी है.

पावरप्ले में रोहित का हिसाब-किताब

इसमें भी शुरुआती तीन मैचों की नाकामी के बाद केएल राहुल ने तो लगातार दो अर्धशतक जमा दिए हैं, लेकिन कप्तान रोहित अभी तक रंग में नहीं दिखें. टीम इंडिया की ओपनिंग की नाकामी और उसमें कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन समझने के लिए एक आंकड़े पर नजर डालने की जरूरत है, जो बताता है कि ये चिंता का कारण है.

विश्व कप के पांच मैचों में पावरप्ले में रोहित शर्मा ने सिर्फ 52 रन बनाए हैं और 4 बार वह आउट हुए हैं. इन 52 रनों में सबसे ज्यादा परेशानी की बात उनका स्ट्राइक रेट है, जो सिर्फ 89.65 का है.

रोहित शर्मा इन पांच पारियों में से सिर्फ एक बार पावरप्ले में आउट नहीं हुए और ये नेदरलैंड्स के खिलाफ था. उस पारी में रोहित ने अर्धशतक जमाया था, लेकिन उसमें भी रोहित को दो जीवनदान मिले थे. ऐसे में जाहिर तौर पर टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि रोहित सेमीफाइनल में अपनी लय हासिल करें और शानदार पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाए.

कैसा रहा टॉप-4 का प्रदर्शन?

वैसे टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम के शीर्ष 4 बल्लेबाजों ने कम से कम एक अर्धशतक जमाया ही है. टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव लगातार रन बना रहे हैं और 3-3 अर्धशतक जमा चुके हैं. कोहली ने सबसे ज्यादा 246 रन बनाए हैं, जबकि सूर्या 225 रन बना चुके हैं. वहीं राहुल भी दो अर्धशतकों के बाद 123 रन जोड़ चुके हैं. दूसरी ओर कप्तान रोहित 5 पारियों में सिर्फ 89 रन बना सके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *