Connect with us
HTML tutorial
HTML tutorial

Rajasthan

RAS के 733 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन…

Published

on

HTML tutorial

HTML tutorial

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती की कुल 733 पदों की भर्ती का विज्ञापन जार दिया है। इसमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवाओं के 387 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन में भर्ती संबंधी शर्तें और नियम जारी किए गए हैं।

Advertisement

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि, आरएएस भर्ती 2024 का विज्ञापन सोमवार को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं। मेहता ने बताया कि पदों में कमी और वृद्धि भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य सेवाओं में कुल 346 पदों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 28, राजस्थान पुलिस सेवा के 50, राजस्थान लेखा सेवा के 109, राजस्थान सहकारी सेवा के 12, राजस्थान नियोजन सेवा के 3 पद हैं। इसी प्रकार राजस्थान उद्योग सेवा के 2, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान वाणिज्य कर सेवा के 59, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद विभाग के 7, राजस्थान परिवहन सेवा के 2, राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा के 13, राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के 40, राजस्थान श्रम कल्याण सेवा के 2, राजस्थान राज्य कृषि सेवा विपणन अधिकारी के 16 पद हैं।

इन पदों के लिए विज्ञापन हुआ जारी :अधीनस्थ सेवाओं के कुल 387 पद हैं। इनमें राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 11, राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एसए) के 2, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसएसए) के 41, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसए) के 02, राजस्थान तहसीलदार सेवा (एनएसए) के 166 पद शामिल हैं. इसी प्रकार राजस्थान तहसीलदार सेवा (एसए) के 12, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ ( एनएसए ) के 17, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 01, राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा ( एनएसए ) के 4, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) (एसए) के 01 पद शामिल है।

इसी तरह राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) (एनएसए) के 42, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) (एसए) के 8, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) (एनएसए) के 14, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) (एसए) के 03, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 08 और राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपणन अधिकारी) के 55 पद हैं।

Advertisement

Advertisement

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर अवेलेबल एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।

इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/ समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आई.डी. प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।

यह रहेगा परीक्षा शुल्क
  • सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए 400 रुपए।

Advertisement



HTML tutorial

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now