RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का शुक्रवार रात इंतजार खत्म हुआ। स्वायत्त शासन विभाग ने सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। हालांकि रद्द की गई भर्ती विज्ञप्ति की तुलना में 977 पदों संख्या घटाकर 23 हजार 820 पदों पर नई विज्ञप्ति जारी की गई है।
इसके लिए 7 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। खास बात ये है कि इस भर्ती में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्हें किसी भी नगरीय निकाय में ठेके, मस्टररोल या बीट पर एक वर्ष कार्य का अनुभव होगा।
इस भर्ती में राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। सफाई कर्मचारी पद के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। योग्यता के पैमाने में अनुभव को शामिल किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम की ओर से जारी भर्ती विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है, की सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए सेनिटेशन जैसे: सड़क की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी होगा. इस संबंध में राज्य के किसी भी नगरीय निकाय से मुख्य अधिकारी, वरिष्ठ प्रबंधक, ठोस कचरा मुख्य प्रबंधक, कार्मिक उपायुक्त, आयुक्त या इस स्तर के अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।