RASHTRADEEP NEWS
केंद्र सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, रांची में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में सुपरिटेंडेंट, टेक्निशियन, सीनियर टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, • मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल हैं। कुल 29 वैकेंसी हैं। पहले आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया है। अब यह 14 अगस्त 2023 से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार recruitment.niamt.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
पदों का ब्योरा सुपरिटेंडेंट – 1सीनियर टेक्नीशियन 4 जूनियर असिस्टेंट – 6टेक्निशियन 4 सीनियर असिस्टेंट – 4 मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 10
सबसे अधिक वैकेंसी एमटीएस की है। इसके लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी जा सकती है। अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी जा सकती है। शॉर्ट नोटिफिकेशन में कहा गया था कि 25 अगस्त से एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे लेकिन आवदेन प्रक्रिया टलने के बाद इस शेड्यूल का आगे बढ़ना तय हैं।उपरोक्त पदों पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगा। कंप्यदूर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।