Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर सहित इन जिलों में दो दिन लू का रेड-अलर्ट, अभी 40 के पार पहुंचा तापमान…
Image

बीकानेर सहित इन जिलों में दो दिन लू का रेड-अलर्ट, अभी 40 के पार पहुंचा तापमान…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी से पिछले तीन दिन में 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मौसम के इस मिजाज से फिलहाल दो दिन तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। आज और कल राज्य के 23 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 29-30 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। बावजूद इसके गर्मी तेज ही रहेगी।

बीकानेर में तापमान सुबह दस बजे से पहले तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। रविवार को पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वहीं देर रात तक न्यूनतम तापमान भी तीस डिग्री सेल्सियस से कम नहीं रहने वाला। गर्मी से राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

आज 23 जिलों में रेड अलर्ट, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज और कल 23 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें दिन के साथ रात में भी तेज लू चलने की आशंका है। बीकानेर, जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, नागौर, कोटा, बारां, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के साथ अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बढ़ती गर्मी और हीटवेव की चपेट में आ रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, प्रदेश में इस सीजन में अब तक 2243 रोगी हीट स्ट्रोक के आ चुके हैं। विभाग का दावा है कि इनमें से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।