Bajrang Dal Bikaner
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से आगामी 26 जुलाई को प्रस्तावित बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के संबंध में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विमोचन श्री कैलाश धाम, राम झरोखा में श्री 1008 सरजू दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बजरंग दल बीकानेर महानगर के संयोजक बजरंग तंवर ने यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की।
श्री श्री 1008 सरजू दास जी महाराज ने बुढा अमरनाथ यात्रा के पावन अवसर पर यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, यह यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि श्रद्धा, भक्ति और आत्मिक जागरण का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि बुढा अमरनाथ जम्मू-कश्मीर की पवित्र भूमि पर स्थित एक प्राचीन शिवधाम है, जहां ‘स्वयंभू शिवलिंग’ के दर्शन करना जीवन को सार्थक बना देता है। यह यात्रा हमारे मन, वचन और कर्म को शुद्ध करती है तथा देशभक्ति और सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण की भावना को भी जागृत करती है।
सरजू दास जी महाराज ने कहा कि इस यात्रा में शामिल होकर युवा पीढ़ी न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से भरती है, बल्कि उसे राष्ट्र व धर्म के प्रति कर्तव्यबोध भी होता है। यह यात्रा शिवभक्तों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जिसमें वह कठिनाइयों को पार कर भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया और यह भी कहा कि जब हम भगवान की ओर एक कदम बढ़ाते हैं, तब वे हमारी ओर हजारों कदम बढ़ाकर हमें अपनाते हैं।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री विनोद सैन जी ने बुढा अमरनाथ यात्रा को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व की है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और धर्म रक्षा का भी प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद इस यात्रा को एक मिशन के रूप में देखती हैं, जहां प्रत्येक शिवभक्त “धर्म, संस्कृति और राष्ट्र रक्षा” के संकल्प के साथ आगे बढ़ता है। यह यात्रा हमारे संगठन की विचारधारा – “एक राष्ट्र, एक संस्कृति, एक सनातन धर्म” – को साकार करती है। अंत में उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में भाग लें और अपने जीवन को भगवान शिव की कृपा से धन्य बनाएं। “यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि हमारी आस्था, हमारी पहचान और हमारे संस्कारों की जीवंत अभिव्यक्ति है।
बजरंग दल बीकानेर महानगर के संयोजक बजरंग तंवर ने बुढा अमरनाथ यात्रा को युवाओं के लिए विशेष रूप से आवश्यक बताते हुए कहा कि यह यात्रा युवाओं में धार्मिक आस्था, राष्ट्रभक्ति और आत्मिक बल को जागृत करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब युवा पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में अपनी संस्कृति और सनातन मूल्यों से दूर होती जा रही है, ऐसे में बुद्ध अमरनाथ यात्रा उन्हें पुनः अपने धार्मिक मूल, संस्कृति और सनातन परंपरा से जोड़ने का काम करती है। यह यात्रा केवल मंदिर तक पहुंचने की बात नहीं है, बल्कि यह एक संस्कार निर्माण की यात्रा है, जो युवाओं को सहनशीलता, अनुशासन, सेवा भाव और एकता का पाठ पढ़ाती है।
बजरंग तंवर ने कहा कि यह यात्रा साहस और तपस्या का प्रतीक है – जहाँ ऊँचे पहाड़, कठिन रास्ते और मौसम की चुनौतियों के बीच युवाओं को यह सीखने को मिलता है कि जीवन में लक्ष्य कैसे तय करें और उन्हें कैसे प्राप्त करें।
उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान बजरंग दल द्वारा जो अनुशासित दल तैयार होता है, वह युवाओं को संगठनात्मक कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रधर्म के प्रति समर्पण जैसे गुणों से सुसज्जित करता है। “बूढा अमरनाथ यात्रा युवाओं के लिए एक आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर की तरह है, जो उन्हें जीवन की दिशा और उद्देश्य प्रदान करती है।”
अध्यक्ष विजय कोचर व मंत्री राजेंद्र सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। हरिकिशन जी व्यास, अशोक जी सेन, करण सोलंकी सहित अन्य कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।