RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में एक बार फिर से आरक्षण की आग धधकने के आसार बनने लग गए हैं। केन्द्र में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज ने आज दिल्ली-मुंबई ट्रैक के किनारे महापड़ाव डाल दिया है। यह महापड़ाव भरतपुर के उच्चैन इलाके के जयचौली गांव में डाला गया है। यहां समाज के लोगों का जुटना शुरू हो गया। 11 बजे महापड़ाव का आगाज कर दिया गया है। आरक्षण आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। केन्द्र में ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग है।
महापड़ाव के दौरान रेलवे ट्रैक जाम करने की आशंका को लेकर मंगलवार को अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया था. यहां स्थानीय पुलिस प्रशासन और रेलवे प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. मौके पर करीब ढाई सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आरएसी की एक बटालियन को भी तैनातगी की गई है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा है कि अभी शांतिपूर्वक महापड़ाव डाला जा रहा है. अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो फिर आगे समाज फैसला लेगा कि क्या करना है?