RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने अपील की है कि विपक्षी सांसद राहुल गांधी के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दें. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार को 2024 में होने में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की लड़ाई का नेतृत्व करना चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के MLA भाई बीरेंद्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में गैर-भाजपा दलों के सांसदों से इस्तीफा देने की अपील की है, उन्होंने कहा कि मैंने विपक्ष के सभी सांसदों से इस्तीफा देने और सड़क पर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सांसदों को लोकतंत्र को बचाने के लिए यह कदम उठाने की जरूरत है।