Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • रिछपाल मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को दी अमर बकरे की उपाधि…
Image

रिछपाल मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को दी अमर बकरे की उपाधि…

RASHTRADEEP NEWS

जो आदमी चुनाव नहीं हारता है और जनता उसे नहीं हराती है, उसे ‘अमर बकरे’ की उपाधि दी जाती है। कुछ ऐसा ही वाक्य खींवसर के उपचुनाव को लेकर चल रही मीटिंग के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा के चाचा रिछपाल मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल के लिए कहा।

वहां मौजूद किसी ने रिछपाल मिर्धा से पूछा कि अगर इस बार हनुमान बेनीवाल चुनाव नहीं हारते हैं तो आप लोग क्या करोगे? इस पर रिछपाल मिर्धा बोले, ‘मैं उसे अमर बकरे की उपाधि दूंगा। क्योंकि फिर वह अमर हो जाएगा। अब यह जनता के हाथ में है कि उसको अमर रखना है या क्या करना है। अमर बकरा उसे कहते हैं जो गांव में घूमता है, बड़ा लंबा तगड़ा होता है और उसके कानों में सोने की बालियां भी होती हैं। अब जनता बाजार से वह बालियां लाकर उसके कानों में पहनाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. अब सब जनता के हाथ में है। मैं कैसे बता सकता हूं, उसको अमर रखना है या नहीं रखना है? जनता ही उसको कुड़क डालेगी, मंदिर छोड़ेगी या कांकड़ में, यह जनता का निर्णय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *