RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के दौसा से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आ रही है। जहां लालसोट क्षेत्र के सवांसा गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि तीन वाहनों में जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर झापदा व राहुवास पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया।और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिए जाएंगे।