RASHTRADEEP NEWS
यह घटना नागौर से बीकानेर के बीच रोड़वेज बस की है। जहां राखी बांधने बीकानेर आ रही के बैग से चोरी हुए लाखो के जेवर।इस सम्बंध में में खत्रीपुरा निवासी कार्तिक सारस्वत ने सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसकी बहन मनीषा अपने पति लक्ष्मीनारायण के साथ रोडवेज बस में नागौर से बीकानेर आराही थी। जब रक्षाबंधन की वजह से बस में बहुत भीड़ थी। इस चकर में उसके बहन और बहनोई को बैठने की जगह नहीं मिली। इस कारण में बस में खड़े रहे। उस समय बजे लक्ष्मीनारायण ने कंधे पर लटकाया हुआ था। कुछ देर बाद जब बस श्रीबालाजी बस स्टैण्ड पहुंची तब आधी सवारियां उतरी तो उन दोनों को बैठने की जगह मिल गई।
बैठने के बाद जब उन्होंने ने बैग को संभाला तो देखा कि चेन खुली थी। खड़े रहने के की थकान के चलते उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। जब वह दोनो बीकानेर पहुंचे तब पत्नी मनीषा ने जेवर पहने के लिए बैग निकाला तो उसमे सोने के दो हार, चार चूडिय़ां, रखड़ी, कान के टॉप्स, दो अंगूठी गायब थे। बताया जा रहा है की, करीब तेरह तोले सोने के जेवरात के साथ एक पर्स में रखी नकदी भी गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करदी है।