Bikaner News
बीकानेर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार रात करीब 9:15 बजे पुरानी जैल रोड पर स्कूटी सवार भाई-बहन से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। मोटरसाइकिल पर सवार एक अज्ञात बदमाश ने महिला का पर्स झपटकर फरार हो गया।
इस वारदात को लेकर त्यागी वाटिका निवासी मनोज सोनी ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनोज ने बताया कि वह अपनी बहन नीलम को स्कूटी से उसके ससुराल कोचरों का चौक छोड़ने जा रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने नीलम का लेडिज पर्स झपट लिया और तेज रफ्तार में भाग गया। पर्स में करीब 12 से 15 हजार रुपये नकद, चांदी की चार जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया और एक वनप्लस स्मार्टफोन मौजूद था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाश की तलाश जारी है।