Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली ड्रग माफिया की मर्डर की जिम्मेदारी…
Image

रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली ड्रग माफिया की मर्डर की जिम्मेदारी…

RASHTRADEEP NEWS

अमेरिका के केलिफोर्निया में भारत से फर्जी पासपोर्ट के सहारे फरार एक ड्रग्स माफिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस शूटआउट की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली है।

कैलिफोर्निया के स्टॉकटॉन शहर में सुनील यादव की हत्या की गई है। एक वायरल पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी की बातें कही गई हैं। वायरल पोस्ट में कहा गया कि मैं रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़, जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई में सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई हैं, उसकी हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। इन्होंने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था।

सुनील यादव पंजाब के अबोहर फाजिलक का रहने वाला है और वह लॉरेंश गैंग से भी जुड़ा रहा है। सुनील, अमेरिका से पहले दुबई में ड्रग्स का रैकेट चलाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *