RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगी हैं। जिसके चलते पूरा इलाके में हड़कम मच गया। बताया जा रहा है, कॉल वॉट्सएप पर आया ओर विदेशी नंबर से आया। फिरौती मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य रोहित गोदारा बताया था।
महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आगे की जांच में पुलिस ने बताया कि महिला का पति मध्यम वर्ग का दुकानदार है और वह घर की देखभाल करती है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लग चुकी है, जिसमें पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कॉल कहां से और किस नंबर से आई है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कॉल करने वाले की पहचान क्या है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।