Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और पुलिस विभाग द्वारा साईबार क्राइम सेमिनार 12 दिसंबर कों,रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन एवम SBI बैंक सहयोगी
Image

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और पुलिस विभाग द्वारा साईबार क्राइम सेमिनार 12 दिसंबर कों,रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन एवम SBI बैंक सहयोगी

राष्ट्रदीप समाचार
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी बीकानेर के तत्वावधान में पुलिस विभाग बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन एवं एसबीआई के सहयोग से एक दिवसीय साईबर क्राइम विषय पर एक दिवसीय सेमिनार 12 दिसंबर, 2022 वार सोमवार को आयोजित की जा रही है।
इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि एस.पी.मेडिकल कॉलेज के सभागृह में आयोजित होने वाली सेमिनार प्रातःकाल 10:00 बजे से प्रारंभ होगी, खत्री ने बताया कि बतौर संभागी संभाग के चुनिंदा पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, अधिवक्ता एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
खत्री ने बताया कि जैसे- जैसे हम डिजिटल दुनिया में बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम में बढ़ोतरी होने के कारण इस तरह की सेमिनार आयोजित करनी पड़ती है, उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में साइबर हमले और धोखा धडियों हुई है उसके कारण करोडों का नुकसान हुआ है, ऐसे अपराधों में है हैंकिग, साइबर स्टॉकिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सॉफ्टवेयर पायरेसी, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, वायरस ट्रांसमिशन आदि गतिविधियां देखी जा रही है।
खत्री ने कहा कि सेमिनार में विषय विशेषज्ञ आमजन को साइबर क्राइम से निजात पाने से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाएंग
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने बताया की सेमिनार में जिले की साइबर क्राइम रिस्पांस टीम, आईटी एक्सपर्ट संबंधित विषय पर जानकारियां सेमिनार के माध्यम से उपलब्ध करवाई जायेगी, इस कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप में श्री देवेंद्र सोनी सब इंस्पेक्टर साईबर क्राइम रेस्पांस टीम, मितेश खत्री आईटी एक्सपर्ट , प्रेमप्रकाश आर्य प्रबंधक एसबीआई ,आईटी स्पेशलिस्ट एवं भगवानाराम बिश्नोई प्राचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय होंगे।
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष घनश्याम रामावत एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर मलावत ने बताया एसपी मेडिकल कॉलेज के सभागृह में आयोजित होने वाली सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज के पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर, श्री ओम प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज तथा योगेश यादव जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर होगे । सेमिनार के दौरान साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन से जुड़े पांच पुलिसकर्मियों को सेमिनार में सम्मानित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *