राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी बीकानेर प्रवास पर रहे, इस दौरान बीकानेर महानगर के सातों नगरों ने शारीरक प्रदर्शन किया योग, दण्ड युद्ध ,नियुद्ध, समता, पदविन्यास, यस्टि प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मंच पर बीकानेर विभाग संघचालक टेकचंद बरडिया, महानगर संघचालक कन्हैयालाल पाण्डे उपस्थित रहे। मुख्यवक्ता के रूप में प्रदीप जोशी ने बताया दो साल बाद संघ का शताब्दी वर्ष है,पीछे मुडकर देखने पर ध्यान में आता कि विकास में स्वयंसेवकों का खूब योगदान रहा है, हमने जो मार्ग अपनाया है वो यशस्वी है, ठीक है व सार्थक है।
6 पीढ़ी संघ की काम कर रही है, समाज मे अप्रिय अप्राकृतिक घटना के समय संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक सदैव निस्वार्थ भाव से सेवा के लिए तत्पर तैयार खड़े मिलते है।
सरसंघचालक जी का सभी स्वयंसेवकों से आह्वान है समरसता से भावयुक्त होकर स्वयंसेवक समाज मे जाए और बदलवा करे।
एक कुँआँ , एक शमशान , एक मंदिर यह विचार नीचे तक ले जाना है ।
देश विभाजन के समय हमारे स्वयंसेवकों के आदर्श दिखा ज्योतिजला निजप्राण की जैसे उदाहरण हमारे सामने है।