RASHTRADEEP NEWS
जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार दोपहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके साथ ही छात्र नेता शुभम रेवाड़ को हिरासत में ले लिया। ये सभी छात्र रेवाड़ के नेतृत्व में इकट्ठा होकर परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर रहे थे, तभी माहौल बिगड़ गया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को वहां से खदेड़ दिया।
छात्रों कहना था कि सेमेस्टर परीक्षा में गलत तरीके से विद्यार्थियों को फेल किया गया है और रिवैल्यूएशन के नाम पर छात्रों से राशि वसूली जा रही है। इसके खिलाफ विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के बाहर जमा हुए थे। इसी दौरान पुलिस ने छात्रों को हटाने की कोशिश की। तभी कुछ छात्रों की पुलिसकर्मियों से नोंकझोंक हुई और बाद में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। दरअसल BA, BSc and BCom फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में इस बार 70 फीसदी से ज्यादा छात्र फेल हो गए हैं। इसी लिए छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।