RASHTRADEEP NEWS
मुजफ्फरनगर जिले में 240 किलोमीटर लंबे कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी होटलों, ढाबों और ठेलों सहित भोजनालयों को अपने मालिकों या इन दुकानों पर काम करने वालों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य के लिए ऐसा ही आदेश जारी किया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत कई दलों ने योगी सरकार के फैसले को गलत बताया है। इसी बीच, यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि, पूरे प्रदेश में कावड़ मार्गों की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के यूपी सरकार के फैसले पर यूपी सरकार के अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ताजिये का जूलुस भी उत्तर प्रदेश कि सरकार ने सकुशल संपन्न कराया. आने वाले समय में कावड़ यात्रा है। उसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने जो जरूरी चीजें होनी चाहिए, उनके लिए निर्देशित किया है।