Phule Movie Controversy
समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘फुले’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म में किरदारों के गलत चित्रण का आरोप लगाया। जिसके चलते इसकी रिलीज फिलहाल टाल दी गई है। विवाद के बीच फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे मामला और भड़क गया।
बढ़ते तनाव को देखते हुए अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा, “यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए, जिसे संदर्भ से काटकर पेश किया गया और जिससे नफरत फैल रही है। कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को संस्कार के कथित रक्षकों से बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिलें।”
फिल्म ‘फुले’ को लेकर जारी विवाद ने फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों जगह गर्म माहौल बना दिया है। अब देखना यह होगा कि अनुराग की माफी के बाद हालात शांत होते हैं या विवाद और गहराता है।