RASHTRADEEP NEWS

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है, जिसे सुनकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि एक्टर की मौत हो गई है।ये पोस्ट आग की तरह से इंटरनेट पर फैली और उनके फैंस ये जानकर शॉक्ड हो गए। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए श्रेयस ने एक स्टेंटमेंट जारी किया है। उन्होंने लिखा कि, वो मैं जिंदा हूं।
श्रेयस तलपड़े ने कहा
मैं जिंदा हूं, हैप्पी और हेल्दी हूं। मुझे एक पोस्ट के बारे में पता चला है, जिसमें मेरी मौत के बारे में बताया गया है। मैं समझता हूं कि ह्यूमर अपनी जगह है, लेकिन जब इसे मिसयूज किया जाता है, तो इससे नुकसान हो सकता है। इसकी वजह से मेरा परिवार परेशान हो गया है। आगे एक्टर ने लिखा, मेरी छोटी बेटी जो हर स्कूल जाती है, जो पहले से मेरे हेल्थ को लेकर परेशान है, वो मुझसे लगातार सवाल पूछ रही है।