RASHTRADEEP NEWS
यूक्रेन और रूस के बीच चल रही खूनी जंग को आगामी 22 फरवरी के दिन तीन साल पूरे हो जाएंगे। इस युद्ध में यूक्रेन ने तो हार मानी है और न ही रूस ने अपनी सेना को वापस बुलाने का फैसला लिया है। यूक्रेन के साथ चल रही खूनी जंग के बीच रूस को खुद पर परमाणु हमले का डर है। यही वजह है कि रूस के शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के सभी स्कूलों में नया पाठ्यक्रम शुरू किया है।
इस विषय के तहत बच्चों को यह पढ़ाया जा रहा कि यदि परमाणु हमला हो जाए तो उससे कैसे बचा जाए। इसके अलावा बम फेंकना, हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पाठ्यक्रम आगामी सितंबर महीने से देशभर के सभी स्कूलों में शुरू किया जाएगा।
न्यूजवीक की रिपोर्ट है कि रूस के स्कूलों में परमाणु हमले से बचने के तरीकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। किताबों में एक नया पाठ्यक्रम शामिल किया गया है- मातृभूमिक की सुरक्षा और रक्षा के बुनियादी सिद्धांत। इस नए विषय में यह पढ़ाया जाएगा कि यदि परमाणु हमला हो जाए तो बचा कैसे जाए? रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर महीने में यह पाठ्यक्रम देशभर के सभी स्कूलों में शुरू किया जाना तय हुआ है। रूस के शिक्षा मंत्रालय के दस्तावेजों के हवाला से यह रिपोर्ट पेश की गई है।