RASHTRA DEEP NEWS। राजस्थान में राजनीतिक हलचल का दौर चल रहा है। प्रदेश की दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपने नेताओं के बीच गुटबाजी का सामना कर रही हैं। इस समय कांग्रेस में चल रही गुटबाजी उसके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इस समस्या का नाम है सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई। ऐसे में आज का दिन राजस्थान की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि आज सचिन पायलट के पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। पिछले कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन पायलट कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बना लेंगे। हालांकि, इस मामले पर कांग्रेस ने अपनी राय साफ कर दी है। कांग्रेस ने बता दिया है कि सचिन पायलट कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं और ना ही नई पार्टी बना रहे हैं। ऐसे में सचिन पायलट का फैसला क्या होगा इसका सबको इंतजार है।
आज सचिन दौसा दौरे पर रहेंगे। दौसा में पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वह कोई बड़ा फैसला लेंगे या कांग्रेस में बने रहेंगे इसका फैसला होना अभी बाकी है। ऐसे में कयास का दौर जारी है।