Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज का चक्का जाम…
Image

आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज का चक्का जाम…

RASHTRA DEEP।

सैनी समाज 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर रखा है. आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे हाइवे से नहीं हटेंगे. उधर, प्रशासन ने भरतपुर के नदबई, भुसावर और वैर तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।चक्का जाम के कारण आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि बीते वर्ष भी इसी जगह 12 जून को चक्का जाम करके आंदोलन किया था लेकिन सरकार केवल आश्वासन दे रही है लेकिन अभी तक आरक्षण के मुद्दे पर कुछ भी नहीं हुआ है। इस बार मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलनकारी पीछे नहीं हटेंगे. वहीं जिला प्रशासन ने सैनी समाज के आंदोलन को देखते हुए भरतपुर की नदबई, भुसावर और वैर तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। आंदोलनकारियों ने नेशनल हाईवे पर बने डिवाइडर को तोड़कर क्षति पहुंचाई है और काफी तोड़फोड़ की है. इसके अलावा सभी आंदोलनकारियों के हाथों में लाठियां देखी जा रही हैं जिनका कहना है कि समाज के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे चाहे जेल जाना पड़े।

संघर्ष समिति के सदस्यों की रिहाई तक बात नहीं करेंगे आंदोलनकारी संघर्ष समिति के सदस्यों को रिहा करने की मांग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक संघर्ष समिति के सदस्यों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक हम कोई वार्ता नहीं करेंगे. रात से ही सैनी समाज का आंदोलन शुरू हो गया है और नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. चक्का जाम होने के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है. आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सैनी,माली, कुशवाहा और मौर्य जाति ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी सैनी समाज से हैं लेकिन वह जातिवाद नहीं करते हैं इसलिए कुछ नहीं हो रहा है। सैनी, कुशवाही और माली समाज के आंदोलनकारी जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर महापड़ाव कर बैठे हुए हैं। आंदोलन में महिलाएं भी शामिल हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *