RASHTRADEEP NEWS
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की परेशानियां फिर से बढ़ने लगी हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इधर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है।
इस मैसेज में सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि इसको हल्के में ना लेना। वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। बता दें कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी पुरानी दुश्मनी है। यह गैंग सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। यह मैसेज करने वाले ने दावा किया है कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग के बीच आपस में समझौता करा देगा।