RASHTRADEEP NEWS
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की तरह राजस्थान में भी चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया है। हालांकि चंदन की तस्करी करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया और चंदन की लकड़ी भी बरामद की गई है।
राजस्थान के कोटा पुलिस ने एक चंदन तस्करी पर कार्यवाही करी हैं। कोटा की रानपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर आंध्र प्रदेश नंबर की प्राइवेट बस की डिग्गी में 125 किलो अवैध चंदन की लकड़ी पकड़ी हैं। चंदन की लकड़ी तीन कट्टों में भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने जयपुर निवासी आरोपी अब्दुल हमीद को अवैध चंदन को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने चंदन की लकड़ी से भरे तीनों कट्टे बरामद कर लिए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कि आखिर वह कहां से चंदन की लकड़ी लेकर आ रहा था।
बता दें, सामान्य चंदन की लकड़ी की कीमत 5 से 6 हजार रुपये किलो होती है। जबकि खास चंदन की लकड़ी हो तो कीमत 35 हजार रुपये किलो भी होती है।