Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • सविंधान दिवस : सविंधान की प्रस्तावना का वाचन
Image

सविंधान दिवस : सविंधान की प्रस्तावना का वाचन


बीकानेर, 26 नवंबर। संविधान दिवस के अवसर पर ‘भारत-लोकतंत्र की जननी’ थीम के तहत शनिवार को जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने समस्त देशवासियों को एक सूत्र में पिरोया है और सभी को समान अधिकार दिए हैं। संविधान का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, कलेक्ट्रेट कार्यालय के नवल सिंह, महावीर स्वामी, हितेश श्रीमाली, रामेश्वर जीनगर, नटवर व्यास, नरेंद्र चौधरी, ललित मोदी सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
जिला परिषद सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने कार्मिकों से संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया।आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने संविधान दिवस के उद्देश्य के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *