RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर कचहरी परिसर में एसबीआई एटीएम गार्डों,(केयर टेकर ) पर हुए अत्याचार को लेकर 14वे दिन अनिश्चित कालीन धरना गार्डों ने जारी रखा व जिला कलेक्टर बीकानेर के मार्फत प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौपा ।।गार्डों की मुख्य मांगे; इस प्रकार से:-सभी गार्डों को पिछले 5 वर्षो का बोनस, पीएफ, रिलीवर चार्ज,सिक्योरिटी राशि, बकाया सैलरी सहित पूरे क्लेम का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया हैधनाराम फौजी के नेतृत्व में सैकडो गार्डों ने एसबीआई और टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की व ED से जांच करवाने व सिक्योरिटी एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने व कंपनी मालिक हिम्मत सिंह झाला को गिरफ्तार करने SBI के DGM विजय कुमार सहित भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग कीअगर शीघ्र ही गार्डों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। व भुख हड़ताल पर बैठेग, आगामी दिनों में मांग नही मानने पर एसबीआई हैड ऑफिस LHO जयपुर के सामने भी प्रदेश स्तर का अनिश्चित कालीन धरना लगाया जा सकता है।किसान/मजदूर नेता सुनील बिश्नोई,BSP के पूर्व प्रदेशध्यक्ष व आरएलपी नेता शिवदान जी मेघवाल,आरएलपी नेता किशोर सिंह राठौड़, जेजेपी नेता महेंद्र भादू, सरपंच शिवलाल मेघवाल हीराराम मेघवाल, कासिम भुट्टा, एडवोकेट महेंद्र,तोफिक अहमद,मालाराम नाई,सुरजाराम जाट, ,कैलाश नायक शिव कुमार रैगर,हनुमान चौधरी ,जगदीश हदा भवानी सिंह पलथाना,आदि शामिल हुए।।