Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • आत्महत्या का कारण बनी स्कूल यूनिफॉर्म…
Image

आत्महत्या का कारण बनी स्कूल यूनिफॉर्म…

RASHTRADEEP NEWS

सीकर में 12वीं क्लस के स्टूडेंट ने स्कूल के हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि प्रार्थना सभा में स्कूल स्टाफ ने यूनिफॉर्म को लेकर उसके साथ मारपीट की थी। उसे लगातार पनिशमेंट दिया जा रहा था। इससे परेशान होकर उसने जान दी।

परिजन और SFI कार्यकर्ता दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर एसके हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे धरने पर बैठ गए। पुलिस और परिजनों के बीच दो दौर की वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद शाम 6 बजे धरना समाप्त किया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं स्कूल संचालकों ने दिनभर मीडिया से दूरी बनाई रखी।

कमरे में मिला सुसाइड नोट

उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया- मामला शांति नगर स्थित एलबीएस स्कूल का है। चूरू जिले के सालासर कस्बे का रहने वाला मोहित (17) पुत्र गोपाल सेवदा इस स्कूल में पढ़ता था। वह पिछले 4 साल से स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था। मंगलवार रात 9 बजे वह हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला।थानाधिकारी ने बताया कि उसके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा है- ‘वह अपनी इच्छा से सुसाइड कर रहा है।’ प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भास्कर ने जब इस संबंध में स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *