Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: नहर के दस किलोमीटर हिस्से में चला सर्च अभियान, मिला एक भाई का शव दूसरे की तलाश जारी…
Image

बीकानेर: नहर के दस किलोमीटर हिस्से में चला सर्च अभियान, मिला एक भाई का शव दूसरे की तलाश जारी…

RASHTRADEEP NEWS

इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट में डूबे दो चचेरे भाइयों में एक भाई का शव सोमवार शाम मिल गया लेकिन दूसरे का अब तक नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम ने सुबह से शाम तक सर्च अभियान चलाया लेकिन शाम होते-होते एक भाई का ही शव मिल पाया। दूसरे भाई की तलाश अब तक जारी है। ये दोनों भाई रविवार दोपहर नहर में गिर गए थे। बामनवाली निवासी मूलाराम का बेटे मुकेश (12) और बजरंग के बेटे पृथ्वी (14) की नहर में तलाश हो रही है। इसमें अब तक मुकेश का शव मिला है।

सोमवार सुबह नहर पर परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए। लूणकरनसर पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से फिर पड़ताल शुरू की है। नाव पर एसडीआरएफ की टीम नहर का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। आमतौर पर बारह से चौबीस घंटे के बीच डूबने वाले ऊपर आ जाते हैं और कई बार नहर के गेट्स पर अटक जाते हैं। फिलहाल अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है, दोनों बच्चों की तलाश जारी है। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक दोनों भाईयों का पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम सर्दी के बावजूद ठंडे पानी में लगातार इनकी तलाश कर रही है। अब तक करीब दस किलोमीटर का हिस्सा छाना जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *