Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान विधानसभा में सुरक्षा चूक, बेकाबू कार ने तोड़ी रेलिंग…
Image

राजस्थान विधानसभा में सुरक्षा चूक, बेकाबू कार ने तोड़ी रेलिंग…

Rajasthan Vidhansabha

राजस्थान विधानसभा के बाहर सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 3:10 बजे एक बेकाबू कार सीधे विधानसभा के गेट नंबर-3 पर स्थित सुरक्षा गुमटी के पास लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए अंदर घुस गई। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से कार लेकर फरार हो गया। इस घटना की शिकायत विधानसभा सुरक्षा में तैनात एएसआई भागीरथ सिंह (49), निवासी माधव नगर, जामडोली ने ज्योति नगर थाने में दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि अज्ञात चौपहिया वाहन काफी तेज रफ्तार में विधानसभा की ओर आया और नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे की मजबूत रेलिंग चकनाचूर हो गई। घटना के तुरंत बाद ड्राइवर बिना रुके फरार हो गया, जिससे यह मामला और गंभीर बन गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्ध वाहन व ड्राइवर की पहचान के प्रयास जारी हैं। सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

विधानसभा जैसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *