Rajasthan Politics
राजस्थान की शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक Ravindra Singh Bhati की एक बार फिर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दो पीएसओ तैनात किए गए थे। लेकिन तीन माह पूर्व अतिरिक्त सुरक्षा में लगा पीएसओ हटा दिया था। लेकिन अब फिर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा कारणों व इंटेलिजेंस के इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से बाड़मेर पुलिस को विधायक की सुरक्षा बढ़ाने निर्देश मिले हैं। हालांकि विधायक भाटी मुंबई दौरे पर है। इसलिए बाड़मेर पहुंचने पर अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने भाटी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की पुष्टि की है।