Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • स्व. मोनिका सारस्वत की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ 181 यूनिट रक्त दान…
Image

स्व. मोनिका सारस्वत की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ 181 यूनिट रक्त दान…

RASHTRADEEP NEWS

सोमवार सुबह 09 बजे से गौड़ सभा भवन, रानीबाजार में स्व. मोनिका सारस्वत की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पुण्यात्मा के तेलचित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इस शिविर में रानीबाजार के समस्त मोहल्लावासी और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।शिविर आयोजक परिवार के मोहित सारस्वत एल.डी. मगरा ने बताया कि सुबह 09 बजे से, पहले से ही पंजीकृत रक्तदाता आना शुरू हो गए।

युवाओं, मातृशक्ति आदि ने उत्साह से बहन मोनिका की स्मृति में रक्तदान देना शुरू किया। रक्तदाताओं का पंजीकरण और सर्टिफिकेट का कार्य मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा किया गया। शिविर में प्रबंधन, रक्तदाताओ के डोनेशन संबंधी कार्य पंकज उपाध्याय नोखा के निर्देशन में हुआ, दिवंगत आत्मा के पिताजी भैराराम सारस्वत ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कुल 183 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया। जिसमें से राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक द्वारा 162 यूनिट और जीवन ज्योति ब्लड बैंक द्वारा 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, 04 मातृशक्ति ने भी अपना रक्तदान दिया।

शिविर में गण्यमान्यजन डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, शंकर जी, लाभूराम जी उपाध्याय नोखा, हनुमान नारसीसर, नारायण मोट (पूर्व चेयरमेन, श्रीडूंगरगढ़) परमेश्वर सारस्वत (पूर्व सरपंच शेरेरा), परमेश्वर सारस्वा बामनवाली, सारस्वा परिवार एल.डी. मगरा रूघाराम, गणेश प्रसाद, जुगलकिशोर, राजाराम, धनराज, मुकेश कुमार आदि द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया गया। रक्तदान करवाने में रानीबाजार मोहल्ला के समस्त युवा, मोहित सारस्वत, इशू खत्री, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के कर्मठ सेवादार घनश्याम ओझा, विक्रम इछपुल्याणी, कानि. मुखराम जाखड़, अमरनाथ तिवाड़ी, शंकर हिंदू आदि प्रमुख रहें।

शिविर में रक्तदान देने वाले और समाजसेवी बंधुओं में महावीर प्रसाद, रामदेव, श्यामसुंदर, किशन तावणिया, राम कुमार जी ओझा, मनोज जी ओझा, आशीष मारू, महेंद्र सिंह बीका, प्रदीप सिंह, आदित्य डोगरा, पीयूष जोशी, हंसराज सारस्वत कपूरीसर, सुभाष ओझा रामसर, मनोज पूनरासर, गिरिराज ओझा, अशोक जी ओझा, मुकेश ओझा, अरविन्द जी ओझा, सुनील जी उपाध्याय, सत्यनारायण जी लालमदेसर, जगदीश जी सारस्वा नोखा मंडी, तोलाराम जी सारस्वा लालमदेसर, मांगीलाल जी सारस्वा, शिव जी मोट गंगाशहर, मोहित कायल, हितेश ओझा, राहुल ओझा, पंकज ओझा रघुनाथसर कुवा, राजकुमार ओझा, तनुज सारस्वत भाजपा नेता, नरेश जी सारस्वत, सहीराम जी सारण आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *