RASHTRA DEEP NEWS। बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मदन दिलावर आज बीकानेर दौरे पर है। रविवार को अनेक कार्यक्रम और पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओ से मिलेंगे। आज सुबह संघ के पुराने और वरिष्ठ गेवर चंद जोशी के आवास पहुच कर उनका हाल चाल जाना और कुछ देर पुरानी यादे ताज़ा की। गेवर चंद जोशी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे है। मदन दिलावर और गेवरचंद जोशी ने संगठन में साथ में काम किया है, मदन पहले बीकानेर रहते थे राम जन्मभूमि के लिए कारसेवा में तभी दोनों साथ में थे, इस दौरान जब बीकानेर उनके आवास पर पहुंचे पुरानी यादों और बातों को संजोया, गेवर जी ने आपातकाल में मिली यातनाओं के बारे में बताया अर्थात आज 25 जून आपातकाल का दिवस है, गेवरचंद जी ने आपातकाल में मुख्य भूमिका निभाई है।