RASHTRADEEP NEWS
भीलवाड़ा के रेलवे ब्रिज पर यात्री ऑटो और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।जिससे ऑटो में सवार यात्री घायल हो गये और कार व टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। मामला मांडल थाना क्षेत्र का है। कस्बे के रेलवे ब्रिज पर शनिवार देर रात कार व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार सुमन, पुष्पा, छगनी खटीक, निर्मला जोशी, राजेश शर्मा, घनश्याम वैष्णव, ऑटो चालक इकबाल व कार चालक भेरू सिंह घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अलग किया और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को मांडल अस्पताल लाया गया जिसमें कुछ गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात सुचारु कराया। हादसे के कारण पुलिया के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।