RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। दिल्ली के बहु चर्चित टुकड़े टुकड़े मर्डर केस की आज साकेत कोर्ट में शुक्रवार (31 मार्च) को श्रद्धा वालकर मर्डर केस की सुनवाई हुई। इस दौरान श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला के वकील ने कोर्ट में कहा कि उसके मुवक्किल के साथ जेल में बुरा बर्ताव हो रहा है. वकील ने दावा किया कि अदालत में पेशी से पहले आफताब के साथ कैदियों ने मारपीट की है। इस पर अदालत ने जेल अथॉरिटी को निर्देश दिया कि पेशी के दौरान आफताब की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. मामले में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। उम्मीद की जा रही है कि उस दिन मामले में आरोप तय करने को लेकर बहस पूरी हो जाएगी।