

RASHTRA DEEP। रविवार को पारीक चौक से ध्वजा की पूजा के बाद शीशा भेरु के लिए डाक ध्वजा पारीक चौक से रवाना होगी। डाक ध्वजा की आयोजक फाग उत्सव सेवा समिती ने ड्रॉ निकाला जिसमे कैलाश पांडिया बनेगै डाकिया
डाक ध्वजा का महत्व यह, है कि सभी भक्त अपनी मनोकामना को लिख कर एक बस्ते में डालते है और एक भक्त डाकिए का रूप लेकर सभी भक्तों की मनोकामना को भगवान तक पहुंचने का कार्य करता है।
