बीकानेर: अचानक आग लगने से दुकान व ढाणी का सामान जला…

RASHTRADEEP NEWS

नोखा सर्कल के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव में एक ही दिन में जगह आगजनी की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथूसर गांव की रोही में मुन्ने सिंह पुत्र चुतर सिंह राजपूत की ढाणी में एक छांद में अचानक आग लग गई। मुत्रे सिंह व उसके परिवार के लोग खेत में कृषि कार्य कर रहे थे।

इस दौरान आग की लपटे देखकर ढाणी पहुंचे तब तक आग ने पास की 2 अन्य छांदों को चपेट में ले लिया। बाद में ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों छांदों पर रखा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, 5 हजार रुपए नगदी, 5 क्विंटल बाजरी, 2 क्विंटल गेहूं, बिस्तर, चारपाई आदि जलकर राख हो गए। वहीं दूसरी घटना नाथूसर गांव में एक टायर पंचर की दुकान में बिजली के तार शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।

बजरंग सिंह ने बताया गांव में हनीफ अली टायर पंचर की दुकाता पाट ता है। दुकान में बिजली के तार शॉर्ट सर्किट’ होने से दुकान में आग लग गई। आग से मकान में रखा मोटर पार्ट्स, सर्विस पंप, ऑयल, ग्रीस, टायर, ट्यूब, बैटरियां, हवा टंकी, कम्प्रेसर मोटर आदि करीब 6 लाख रुपए का सामान जल गए। आगजनी की घटना पर पांचू पुलिस मौके पर पहुंची।

WhatsApp Group Join Now




About RASHTRADEEP

Check Also

कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया, भाजपा ने सम्मान दिया: अर्जुनराम मेघवाल

Bikaner/बीकानेर – बीकानेर BJP संभाग कार्यालय में संविधान गौरव अभियान संगोष्ठी का आयोजन शहर जिलाध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *