Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में फ़सल खराब की सर्वे करवाकर तुरन्त मुआवजा दिलवाने बाबत मुख्यमंत्री महोदय को दिया ज्ञापन।
Image

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में फ़सल खराब की सर्वे करवाकर तुरन्त मुआवजा दिलवाने बाबत मुख्यमंत्री महोदय को दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़- उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त मुख्यमत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन देते हुए बताया कि श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हजारों की संख्या में कृषि नलकूप बने हुए हैं तथा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की 90% आवाम की आय का जरिया कृषि कार्य एवं कृषि नलकूपों पर निर्भर है श्रीडूंगरगढ़ में भयंकर गर्मी समय से पहले पड़ने के कारण चना, गेहूं, जौ की फसलें नष्ट हो गई है बिना दाना पड़े ही सूख गई है । इससे पहले अचानक पाला पड़ने की वजह से सरसों, ईसबगोल, जीरा की फसलें पूर्णतया नष्ट हो गई थी इसी संदर्भ में ज्ञापन पेश करते हुए भाजपा पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने क्षेत्र में फसल खराबे का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की जिसमें जाखड़ के साथ शामिल रहे भवानी प्रकाश तावणीयां भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष बीकानेर, ओम प्रकाश नाई पूर्व सरपंच, महेन्द्र सिंह श्रीडूंगरगढ़ भाजयुमो अध्यक्ष,मांगीलाल गोदारा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, चेतन सुथार ,धर्माराम नायक,भोमाराम नायक आदि ने ज्ञापन देते हुए उचित सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *