RASHTRA DEEP NEWS
आज 25 जुलाई 2023को गोरक्ष नाथ बस्ती, वीर तेजा कॉलोनी (प्रशासन द्वारा पीड़ित) संघर्ष समिति ने राजस्थान सरकार से पीड़ित गरीबों को न्याय दिलाने की मांग की गई। आज धरने को 1310दिन पुरे हो गये है। मोके पर पीड़ित गरीब परिवारों ने दोषी अधिकारियो पर कानूनी कार्यवाही,तोड़े गये मकानों का मुवावजा एवं पट्टे बनाने की प्रशासन एवं सरकार से मांग की गई।संघर्षसमिति कि तरफ से उपाध्यक्ष अल्ताफ,हिना बानो,मोहित शर्मा एवं संयोजक हेमनाथ जाखड़ सहित धरने पर बैठे।