RASHTRADEEP NEWS
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में शहर कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई जिसमें सैंकड़ों की तादाद में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्तागण उपस्थित हुए मीटिंग में शहर में रहने वाले जिला कार्यकारिणी सहित मंडल एवं बूथ स्तर के सभी पार्टी पदाधिकारी, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, पार्षद, पूर्व पार्षद, वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्तागण शामिल हुए वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं प्रत्येक समाज के वरिष्ठजन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूती से विजय बनाने का संकल्प लिया तथा एकजुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस बीच भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने अपने संबोधन में पार्टी को सर्वोपरि बताते हुए प्रत्याशी कमल का फूल बताकर सबको एकजुटता के साथ लगकर सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वाश के मूलमंत्र के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया । सारस्वत ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट और वादा खिलाफी की सरकार बताया तथा कॉमरेड विधायक पर निशाना साधते हुए राजस्थान का सबसे फैल विधायक बताया, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता आज पानी और बिजली के लिए त्राहिमाम कर रही है।
किसान बिजली कटौती और ट्रिपिंग से भयंकर परेशान और आमजन अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से रोजमर्रा के कार्यों में पूरे पांच साल परेशान हुए है। अधिकारी फोन नहीं उठाते है नेता सुनवाई नहीं करते है सब मिलीभगत से जनता का पैसा लूटने में लगे है। नेता जनता से ज्यादा अपनी तिज़ोरी का ध्यान रखते है जनता परेशान है।
सारस्वत ने इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार और मौजूद कामरेड विधायक को जमकर कौसा और जनता की नजरों में इनको फैल और नकार करार दिया। सारस्वत ने बताया की अब जनता कांग्रेस,कामरेड के झूठे और खोखले वादों के चंगुल में आने वाली नहीं है इस बार जनता ने इस नकारा सरकार को जड़ से उखाड़कर फैंकने का ठान लिया तथा भाजपा की सरकार बनाने का मानस बना लिया।
भारी संख्या में एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत माता और पार्टी के जयकारे लगाये तथा सारस्वत को बड़ी विनम्रता से सुना भी और जोश के साथ तालियों से ख़ूब अभिवादन करते हुए एकजुटता के संकल्पबद्ध होकर श्रीडूंगरगढ़ में कमल के फूल को खिलाने और भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने का पूरा मन बना लिया।