RASHTRADEEP NEWS
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय की लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय लोहिया कॉलेज, चूरू में संपन्न हुआ।
महाविद्यालय के खेल प्रभारी अनिल कुमार तंवर ने बताया कि छात्र रक्षित कुमार सेठी ने लॉन टेनिस में रजत पदक जीता। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया तथा प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने पदक विजेता छात्र को सम्मानित किया। मीडिया सहप्रभारी फरसा राम चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेशित नियमित विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर खेल व अन्य शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पूर्ण संसाधन उपलब्ध करवाए जाते हैं।