RASHTRADEEP NEWS
श्रीकोलायत और खाजूवाला से अटकी बीजेपी की टिकटों पर मंथन पूर्ण हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार लग भग तय कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार या गुरुवार रात तक बीजेपी अगली सूची जारी कर देगी। इसी सूची में श्रीकोलायत और खाजूवाला के उम्मीदवार तय होंगे।
सूत्रों के मुताबिक दोनो सीट पर फिलहाल नाम लगभग तय है, उम्र के कारण टिकट देवीसिंह भाटी को टिकट काट के परिवार में दिया जा सकता हैं । देवीसिंह भाटी की जगह उनकी पुत्रवधू पूनम कंवर या पोते अंशुमान सिंह को चुनाव मैदान में उतारने के पूरे चांस है, देवीसिंह का टिकट कटने का बड़ा कारण उनकी उम्र ही हो सकती है। वहीं खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल का नाम लगभग तय हो चुका है, खाजूवाला में सर्वे, जिताऊ उम्मीदवार और जनता के बीच रहने का फायदा विश्वनाथ मेघवाल को मिलेगा, अब बस सूची का इंतज़ार बाकी है, जल्द ही बीजेपी सूची जारी कर देगी।