RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर में स्थित जोगमाया माता जी व जोगणिया माता जी का इतिहास इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन बीकानेर रियासत के महाराजा राय सिंह जी द्वारा वर्ष 1595 में करवाया गया तथा जीणोद्धार महाराजा रतन सिंह जी द्वारा सन् 1828 से 1851 में करवाया गया जोगमाया मंदिर में जगत जननी का नवरात्र पर अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा। इसी के साथ पुजारी मदन पुरी ने बताया 400 साल में पहली बार 9 दिन भव्य श्रृंगार होगा मां के मनमोहक रूप को देखने के लिए श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से आते हैं।
WhatsApp Group Join Now