RASHTRADEEP NEWS
यह मामला अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके के दशहरा मैदान के पास बहरोड़ रोड का दोपहर 1 बजे का है। जहां बाइक पर सवार ननद-भाभी, पति और 9 माह की बच्ची को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसके चलते ननद और भाभी की मौत हो गई जबकि पति और 9 माह की बेटी गंभीर घायल हैं। भाभी और ननद का 2 घंटे बाद CET का एग्जाम था।
मृतका का नाम वीरवती उम्र 26 (भाभी), ननद सरस्वती उम्र23 (ननद) है। वही शैलेंद्र उम्र 27 व 9 माह की बेटी वंशिका गंभीर घायल है। टैंकर करीब 200 मीटर तक घसीटता ले गया। 9 महीने की बेटी वंशिका और पिता शैलेंद्र के पैर में फ्रैक्चर हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। शैलेन्द्र के पिता गिर्राज सिंह ट्रैफिक पुलिस में हैड कांस्टेबल हैं। वीरवती का एग्जाम सेंटर देसूला और सरस्वती का सेंटर मालाखेड़ा था। दोनों का पेपर दूसरी पारी 3 बजे में था। शैलेंद्र और वीरवती की शादी 2021 में हुई थी।