Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • इस लोकसभा चुनाव में बहन ने लिया भाई की हार का बदला…
Image

इस लोकसभा चुनाव में बहन ने लिया भाई की हार का बदला…

RASHTRADEEP NEWS

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों एवं रुझानों के आकड़ों में INDIA गठबंधन बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA को कड़ी टक्कर दी। चुनाव परिणाम ने न सिर्फ सबको हैरत में डाला बल्कि कई सीटें ऐसी रहीं जहां बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है।

इन्हीं सीटों में शामिल है उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट। कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट को 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बीजेपी के झोली में डाल डिया था। तब स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर सबको न सिर्फ सबको चौंका दिया था, बल्कि देश के राजनीतिक इतिहास में एक ऐसी मिसाल कायम की जिसपर बरसों तक बात की जाती रहेगी।

लेकिन, अब कांग्रेस अमेठी लोकसभा सीट वापस जीत गई नजर। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस के पुराने कार्यकर्त्ता व गांधी परिवार के करीबी रहे किशोरी लाल शर्मा के हाथों हार का समाना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को करीब एक लाख से अधिक वोटों से हराया। अमेठी लोकसभा गांधी परिवार की पुश्तैनी सीट है, इसलिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस सीट पर ज्यादा फोकस रहा। ओर अमेठी को जीतने के लिए लगातार यहां पर प्रचार प्रसार किया। साथ ही जनसभाओं को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी की हार का बदला भी लिया। प्रियंका ने किशोरी लाल के लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *